Home Top Ad

Review master

CM योगी के सामने राम सीता हनुमान बनकर रामलीला करने आए मुसलमानों से पूछा सवाल की जवाब सुनकर चौंक गए सब

Share:

रामलीला करने आए मुस्लिम कलाकारों को योगी आदित्यनाथ ने कहीं ऐसी बात.

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर बनने का फैसला सुनाया है तब से देश भर में राम के प्रति बढ़ रही आस्था और राम के प्रति बढ़ रहे समान को दुनिया भर में देखा जा रहा है और राम या रामायण के प्रति सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में एक विशेष प्रकार की मान्यता अपनी-अपनी रीति रिवाज के साथ मनाई जाती है वही पिछले दिनों सीएम योगी ने दीपावली के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के दौरान इंडोनेशिया की घटना का दर्शकों के सामने वर्णन किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पिछले दिनों इंडोनेशिया कलाकार भी रामलीला करने आए हुए थे और वह सभी मुस्लिम धर्म से संबंधी कलाकार थी परंतु है रामायण की स्तुति करने के लिए रामलीला के उपलक्ष में भारत आए और रामलीला कि मुझे यह जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ इसलिए मैंने कलाकारों से इसके बारे में पूछना भी उचित समझा.


योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों से पूछा कि आप सभी मुस्लिम होने के बावजूद भी रामायण की स्तुति करने रामलीला का प्रदर्शन करने इतनी दूर भारत कैसे आए हो तो रामलीला के पात्रों ने बताया कि वह मुसलमान मजहब से जरूर है परंतु वह राम राम के प्रति बहुत आदर रखते हैं क्योंकि राम हमारे पूर्वज थे मजहब से हम मुसलमान हैं मजहब के अनुसार बदला जा सकता है परंतु पूर्वज नहीं बदले जा सकते हम श्री राम के अनुयाई होने के साथ-साथ उनके वंशज भी है मजहब मुसलमान हो जाने से हम अपने पूर्वजों को भुला तो नहीं सकते.

आज भी इंडोनेशिया में प्रचलित है गणेश और अन्य हिंदू देवताओं की मुद्रा

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में नहीं बल्कि इंडोनेशिया और अन्य कई देशों में हिंदू देवी देवताओं की स्वर्ण मुद्राएं जो आज भी प्रचलन में हैं आपको बता दें कि इंडोनेशिया में आज भी गणेश और गुरु के नाम से विमान बनाई हुई है.


No comments