Home Top Ad

Review master

2021 कि शुरुआत में दसतक दी corona 2 ने वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा.

Share:

 2019 में शुरू हुआ कोविड-19 विश्व भर में अपना प्रकोप फैला चुका है अभी कोविड-19 दवाई वैज्ञानिकों द्वारा पूर्ण रूप से विकसित की भी नहीं गई थी कि एक और कोरोनावायरस की दस्तक दुनिया में देखने को मिल रही है साल 2021 में शुरू होते ही वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड में चल रही नई बीमारी को corona 2 घोषित किया है वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोनावायरस2  कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है अगर  इसको सीरियस नहीं लिया गया तो यह दुनिया की तबाही का कारण बन सकता है.


भारत में दी कोरोनावायरस 2 कोरोना न्यू सट्रेन ने दस्तक.

इंग्लैंड से शुरू हुआ कोरोनावायरस से दो अब भारत में भी अपनी मौजूदगी दायर कर रहा है कोरोना पर कर रहे अध्ययन मैं एमसी मिश्रा ने बताया कि कोरोनावायरस 2 पहले वाले कोरोना से भी ज्यादा हानिकारक हो सकता है 3600 लोगों पर किए अध्ययन के दौरान मरीजों को दो समूह में बांटा गया था जिनके अंदर एक समूह में पुराने कोरोना से पीड़ित मरीजों के वैरीअंट वाले मरीज लिए गए थे दूसरे में नए वैरीअंट वाले मरीज लिए गए दोनों में काफी एस मानता दिखाई थी जैसा कि पहले कहा जा रहा था अगर कोरोनावायरस किसी एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लेता है अगर वह व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो जाता है तो उसके शरीर में कोरोना के लड़ने की शक्ति उत्पन्न हो जाती है ताकि आने वाले समय में कोरोना वायरस सुबह एंटीबॉडी शरीर को प्रोटेक्ट कर सके परंतु इस अध्ययन के दौरान यह बात काफी हद तक झूठी साबित हुई क्योंकि 36 लोगों पर किए गए इस अध्ययन के दौरान बहुत सारे मरीजों में कोरोनावायरस की एंटीडोट मौजूद थी परंतु इसके बावजूद भी कोरोनावायरस 2वायरस ने उन्हें  बीमारी से ग्रस्त कर दीया.
  


कोरोनावायरस 2 नहीं है कोविड-19 जितना खतरनाक


3600 लोगों पर हुए अध्ययन के दौरान पाया गया कि सभी 36 सौ मरीजों में से ज्यादातर मरीज अपने आप ही ठीक हो गए और जिनमें से केवल 42 मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा जिसमें पुराने सेट्रेन वाले 26 और नए सेट्रेन वाले कोरोनावायरस 2 के 16 मरीज थे डॉ मिश्रा ने बताया कि सभी 360 लोगों में से 22 लोगों की मौत हो गई जिनमें से मरने वाली  पुराने कोविड-19 के 12 लोग और नए सेट्रेन वाले कोरोनावायरस2, से मरने वालों की संख्या 10 थी इसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि नया कोरोनावायरस पुराने कोरोनावायरस से कम हानिकारक है परंतु इस सारे अध्ययन के अंदर यह भी पता लगा कि नए कोरोना के अंदर क्षमता अधिक है कोविड-19 से भी अधिक तेजी से फैल सकती है.


 यह भी पढ़ें

मूंगफली खाने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप.


No comments