Home Top Ad

Review master

भारत से ज्यादा ब्राजील में पसंद आ रही है भारत की कोरोना वैक्सीन वजह जानकर चौक जाएंगे आप.

Share:

भारत की कोरोना वैक्सीन मचा रही है दुनियाभर में धूम.

भारत सहित कई अन्य देशों ने कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है भारत में भारत की निर्मित दो कोरोना वैक्सीन को सरकार के द्वारा लोगों को लगाने के लिए अनुमति मिल गई है सभी प्रकार के कनेक्ट क्लीनिकल ट्रायल पास होने के बाद भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन अब मार्केट में आ चुकी है जिस की डिमांड बहुत तेजी से भारत के साथ-साथ विदेश में भी बढ़ रही है ब्राजील में भारत कोरोना वैक्सीन की मांग इतनी ज्यादा है कि परसेंटेज के हिसाब से देखा जाए तो भारत की क्लीनिकल डिमांड से दोगुनी डिमांड ब्राजील की प्राइवेट क्लीनिक पर दिख रही है.

ब्राजील  ने कोरोना वैक्सीन की 5000000 डोज मांगी भारत से.

ब्राजील की प्राइवेट क्लीनिक एसोसिएशन ने रविवार ब्राजीलब्राजील के लोगों के covaxin और सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन covishield   ट्रीट किया जाएगा.
BCGI  ने भारत में निर्मित दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन ड्रग्स के रूप में अनुमति दे दी है जिसका लोगों पर प्रयोग करना शुरू हो गया है कोवैक्सीन covaxin और covishield कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों को ठीक करने के लिए विश्व में कहीं पर भी किया जा सकता है इसलिए भारत  नवनिर्मित कोरोनावायरस की इन दोनों एक्सीडेंट की डिमांड अलग-अलग देशों में बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है.
ब्राजील के प्राइवेट क्लीनिक एसोसिएशन ने भारत की वैक्सीन पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह भारत वैक्सीन पर भरोसा करते हैं और सरकार द्वारा भारत से दक्षिण प्रीति जाने के फैसले को वह सही मानते हैं.

No comments