Home Top Ad

Review master

डिस्प्ले टूटने की समस्या से है परेशान तो इस कंपनी के स्मार्टफोन में आने वाली है अपने आप ठीक होने वाली डिस्प्ले.

Share:

 अक्सर आपके हाथ से मोबाइल फोन छूट जाता होगा और आपका टच ग्लास या फोन की स्क्रीन टूट जाती होगी जिसके बावजूद अपने स्मार्टफोन को आपको ठीक कराना पड़ता होगा और इसका खर्चा कोई 10 ₹20 नहीं बल्कि हजारों में होता है क्योंकि किसी भी स्मार्टफोन की 70% कॉस्ट स्क्रीन और टच ग्लास ही होता है एक बार स्क्रीन बदलवाने का खर्चा दो-तीन हजार से ज्यादा ही होता है परंतु अब आपके लिए टेक्नोलॉजी नई लेवल पर पहुंच चुकी है जो आपको ऐसी स्क्रीन मुहैया कराने जा रही है जो अपने आप रिपेयर हो सकेगी और वह भी बिल्कुल आसानी से 

अलसी के तेल से अपने आप ठीक हो जाएगी स्मार्ट फोन की  टूटी हुई स्क्रीन


वैज्ञानिकों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी ढूंढ ली है जिसके जरिए टूटी हुई स्क्रीन को जोड़ना आसान हो गया है टेक्नोलॉजी के नए दौर में आए दिन नए नहीं हो जैसी हो रही है जो हमारे आने वाले समय को बहुत ही सरल और आसान बना देंगे ताकि हमें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ऐसे में एक ऐसी तकनीक निजात की गई है जिसके अंदर अलसी के तेल की माइक्रो कैप्सूल बनाए जाएंगे जिनके जरिए स्मार्ट फोन की स्क्रीन अपने आप ठीक हो पाएगी
 दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि स्क्रीन अपने आप रिपेयर की जा सकती है  अगर स्क्रीन के अंदर मौजूद  क्रिस्टल वह स्लैब के अंदर किसी भी प्रकार की दरार आ जाए तो उसे स्क्रीन अपने आप रिपेयर कर पाएगी और वह भी सिर्फ अलसी के तेल के द्वारा बनाए गए माइक्रोकैप्सूल से.

शोधकर्ताओं ने लैब में पारदर्शी अलसी के तेल से 95% तक स्क्रीन के टूटे हुए हिस्से को ठीक कर दिया यह लगभग 20 मिनट के अंदर हो पाया शोधकर्ताओं ने कहा कि इसको अभी और भी अच्छी तरह से संशोधित किया जाएगा ताकि सामान्य लोग भी इसे आसानी से कर पाए ताकि  स्मार्टफोन की टूटी हुई स्क्रीन को अपने आप ठीक है किया जा सके.

एप्पल कंपनी कर चुकी है इससे पहले ही आईफोन में  प्रयोग

 अलसी के तेल के द्वारा शोधकर्ताओं ने टूटी हुई स्क्रीन को ठीक कर लिया परंतु इससे पहले भी एप्पल कंपनी इस प्रकार की रिसर्च कर चुकी है जिसके अंदर टूटी हुई स्क्रीन अपने आप रिपेयर हो जाती है एप्पल कंपनी ने इस पर अपना पेटेंट भी ले रखा है क्यों कुछ ही समय में आईफोन की अगले जनरेशन में स्क्रीन के अंदर देखने को मिल सकता है.

 यह भी पढ़ें

No comments