Home Top Ad

Review master

हाथरस की पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द बोली अगर पुलिस चाहती तो जिंदा होते मेरे .....

Share:

योगी आदित्यनाथ के राज्य यूपी के जिले हाथरस में हुआ बड़ा कांड

सबसे सख्त माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य में भी गुनहगारों को बिल्कुल भी डर नहीं हो पा रहा है हाल ही में हुए हाथरस में एक किसान को दिनदहाड़े मार दिया गया जिसमें मृतक की बेटी हाथरस की पीड़िता का कहना है कि अगर पुलिस सही कार्रवाई करती तो मेरे पिता आज जिंदा होते हैं अब सभी राजनीतिक दल राज्य सरकार पर उंगलियां उठाना शुरू कर चुके हैं परंतु इसी के दौरान हाथरस पीड़िता ने गुनहगारों का संबंध विपक्ष में बैठी पार्टी सपा से बताया है.


हाथरस पीड़िता के पिता को गोली मारने वाले शख्स पर लगा 100000 का इनाम

 हाथरस में किसान की दिनदहाड़े गोली मारने वाला अभी तक लापता है पुलिस ने उसके सिर पर ₹100000 का इनाम रख दिया है जो भी उसे पकड़ने में सहायता करेगा या उसका पता बताएगा उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा उसी के साथियों पर भी 25000 हजार का इनाम रखा हुआ है जिनमें से इनको घटना वाले दिन ही पकड़ लिया गया था दरअसल मामला यह है कि मृतक अपने खेत में आलू की खुदाई कर रहा था उसी दौरान गौरव नाम का यह आरोपी खेत न्यू पहुंचता है और किसान को गोली मार देता है ललित और रोहतास नाम की तो अन्य शख्स भी इसके साथ मौजूद होते हैं मामला यह है कि करीबन डेढ़ साल पहले ललित और गौरव मृतक के घर में घुसकर जबरदस्ती करते हैं जिसके बावजूद पुलिस रिपोर्ट होती है और गौरव को सजा हो जाती है जो अब बेल पर घर पर आया हुआ था और मृतक को फैसला करने पर मजबूर कर रहा था परंतु फैसला ना करने के कारण गौरव ने उसे गोली मार दी हाथरस ना हुई यह घटना लोगों के बीच में काफी आक्रोश का कारण भी बनी हुई है क्योंकि मृतक की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ और किसान को जबरदस्ती गोली मारने कि आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस के ऐसे रवैए के कारण गांव वालों के बीच में काफी आक्रोश है

No comments