Home Top Ad

Review master

अगर आप भी हैं सफेद बालों से परेशान तो ₹3 का यह नुस्खा कर देगा बालों को जड़ से काला

Share:

 उम्र बढ़ने के साथ-साथ हैं बालों का सफेद होना और जोड़ना शुरु हो जाता है परंतु आजकल की युवा पीढ़ी में यह समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है कुछ लोगों को 20 की उम्र से पहले ही सफेद बाल होने शुरू हो जाते हैं इसके पीछे क्या वजह है आज हम आपको विस्तार से बताएंगे और एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में भी बताएंगे जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपने  सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं.

आप ज्यादातर देखते हैं बाजार में मिलने वाली बाल झड़ने रोकने की दवाई या सफेद बाल काले करने की दवाई झूठी साबित होती हैं परंतु कुछ दवाइयां ऐसी भी हैं जो फलों को वास्तविक रूप से काला कर देती हैं और झड़ने से भी रोक देती हैं ऐसे में आ जाएगा आपके लिए हम आयुर्वेदिक दवाई एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से घर में कर सकते हैं और अपने बालों को काला कर सकते हैं.

बाल काले करने का नुस्खा.

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको दो गिलास पानी और 20 या 25 काली मिर्चओं की आवश्यकता होगी जो आपको आसानी से आपके घर में भी मिल सकती है और अगर आपके पास काली मिर्च से नहीं है तो आप किसी दुकान से दो या तीन रुपए में इतनी मिर्ची आसानी से खरीद सकते हैं दो गिलास पानी के अंदर आपको काली मिर्च डाल करें पानी को तब तक उबालना है जब तक पानी आधा न रह जाए आपको इस पानी को नहाने से दो-तीन घंटे पहले आपके सिर में लगाना है यह पानी आस्था आस्था आपके सिर में मसाज करना है और पानी अच्छे से लगा लग जाने के बाद 2 घंटे के बाद आप इसे नहाते समय अच्छे से साफ कर सकते हैं और याद रहे आप इस नुस्खे को आजमाते समय साबुन का प्रयोग कम से कम करें ताकि काली मिर्च का रस आपकी सिर में बना रहे.



शुगर की बीमारी से रहना है अगर दूर तो चीनी की जगह प्रयोग करें इन दो चीजों का.

 इस प्रकार से होते हैं सफेद बाल काले

ऐसा लगातार एक महीने तक करने से आप अपने बालों को काला होते हुए नजर आएंगे मिर्च के अंदर मौजूद एक विशेष प्रकार का प्रोटीन जो हमारे शरीर में रक्त चाप को बढ़ाने का काम करता है सिर की त्वचा का रक्तचाप बढ़ा देता है जिससे बालों की जड़ों को तंदुरुस्ती मिलती है और बाल काले वे लंबे होने शुरू हो जाते हैं

No comments