Home Top Ad

Review master

सब्जी मसाले के नाम पर जहर है यह चाइनीस मसाला

Share:

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर अगर आप सेहत संबंधित जानकारी और अपने लाइफ स्टाइल से जुडी नई नई जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करने.

ब्याह शादी का मौसम आ चुका है इसलिए आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है क्योंकि अक्सर आप देखते होंगे कि जब भी आप किसी पार्टी या शादी समारोह में जाते हैं तो आपका पेट खराब होना लाजमी हो जाता है क्योंकि शादी यह पार्टी में बने व्यंजन आपके पेट के लिए बेहद हानिकारक होते हैं इसका कारण भी हम आपको बताएंगे और एक ऐसी डिश के बारे में हम आपको बताएंगे जो आप अक्सर बहुत ज्यादा मात्रा में खाते हैं और उसके अंदर पढ़ने वाला मसाला हमारे शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक होता है और जिसे जाने अनजाने में खाकर हम अपनी जिंदगी को बहुत ही छोटी बनाते जा रहे हैं.



 सब्जी मसाले के नाम पर जहर है यह चाइनीस मसाला

जिस मसाले की बात हम कर रहे हैं वह मसालों के रूप में जाने जाने वाला एक केमिकल जहर है जिसे शादी समारोह में काफी ज्यादा मात्रा में प्रयोग करना प्रारंभ हो चुका है उससे मीठे जहर का नाम है अजीनोमोटो जिओ आजकल शादी में बनने वाली लगभग सभी व्यंजनों डाला जाने लग गया है.

किचन का यह मसाला आपको दिला सकता है अनचाहे मोटापे से छुटकारा.

अगर आपको याद हो तो आपने अक्सर चाऊमीन की रेडी पर एक सफेद पाउडर या सफेद क्रिस्टल जैसा दिखने वाला मसाला चौमिन बनाते समय डालते हुए देखा होगा उसका नाम है अजीनोमोटो जो आजकल ब्याह शादी या पार्टी में बनने वाले खाने में हलवाई द्वारा डालना शुरू हो गया है जो एक बहुत ही धीमा जहर होता है और बहुत ही खतरनाक होता है अगर आप भी ब्याह शादी के लिए सामान खरीदने जाए तो इस केमिकल को लाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें की यह मसाला आपकी आने वाली नई पीढ़ियों को निश्चय नाबूत करने के लिए चाइना द्वारा भेजा गया केमिकल है जो आने वाली पीढ़ियों को शारीरिक रूप से बेहद कमजोर बना देगा और मानसिक रूप से तनाव बना देगा.

अजीनोमोटो सोडियम ग्लूटामैट 

आजकल व्यंजनों में पढ़ने वाला अजीनोमोटो एक सोडियम ग्लूटामैट नामक रसायन होता है जो जीभ पर रखते हैं जीभ कि सवाद इंद्रियों को भंग कर देता है और मस्तिष्क को झूठे संदेश देना शुरु कर देता है इसका बार-बार प्रयोग करने से हमारे मस्तिक में और जीभ पर कैंसर नामक बीमारी होने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है अजीनोमोटो नामक यह केमिकल शरीर में प्रवेश करने पर लीवर और छोटी आंत में इंफेक्शन का भी सबसे बड़ा कारण है जैसे कि आप शादी समारोह में कोई भी खाना खाते हैं तो आपको इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है आपका पेट खराब हो जाता है आप बीमार होना शुरू हो जाते हैं आप अक्सर सोचते होंगे कि हम ज्यादा खाना खाने की वजह से पेट दर्द या उल्टी आने का शिकार हो जाते हैं परंतु ऐसा नहीं है सब्जी में पढ़ने वाला मसाला और चाऊमीन बर्गर टिक्की मैं पढ़ने वाला यह अजीनोमोटो नमक जहर आप को बीमार करने का मुख्य कारण है.

अजीनोमोटो क्या है और कैसे आया भारत में

अजीनोमोटो विश्व भर में खाने के व्यंजन बनाने में प्रयोग होना शुरू हो गया है परंतु इसकी व्यंजनों में शुरुआत की बात करें तो इस रसायन का प्रयोग चाइना के द्वारा करना शुरु हुआ है जिसे आप अक्सर देखते होंगे कि चाऊमीन में यह रसायन काफी सालों से डाला जा रहा है जो आपके शरीर को भ्रमित करने के लिए बनाया गया था चाइना की कंपनी इस मसाले का निर्यात विश्व भर में कर रही हैं जो चाइना में बैन भी किया जा चुका है यह रसायन जीव की सवाद क्षमता को नष्ट कर देता है मस्तिष्क द्वारा शरीर में संदेश भेजने की शक्ति को खत्म कर देता है इसी के कारण हम जरूरत से ज्यादा चाऊमीन या इस से बनी अनेक व्यंजन खा लेते हैं और जिसका हर जाना हमें भुगतना पड़ता है.

शुगर की बीमारी से रहना है अगर दूर तो चीनी की जगह प्रयोग करें इन दो चीजों का.

अजीनोमोटो कि कारण होने वाले शरीर के रोग

डॉक्टरों की मानें तो अजीनोमोटो की कारण शरीर में एलर्जी लकवा सिर दर्द सीने में जलन पेट में अफारा माइग्रेन व हार्टअटैक जैसी बीमारियां होती हैं. 

 ब्रांड भारत और स्वच्छ भारत और सवाद भारत की मुहिम से जुड़ कर अजीनोमोटो नामक जहर का पूर्ण त्याग करें हलवाई द्वारा मंगाए जाने पर भी इसका बहिष्कार करें क्योंकि यह आपकी आने वाली पीढ़ियों को और आपके शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है जिसे अमेरिका जैसे देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है परंतु इसके बावजूद भी भारत में इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है इसलिए आपकी जिम्मेवारी बनती है कि आप अपनों के लिए इस जहर को खाने मे ना डलवाए.

चाइनीस मसालों का पूर्ण बहिष्कार करें अगर आपको अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ बनाना है तो.


No comments